About Us
संपूर्ण स्वदेशी एसोसिएशन यह सरकार से रजिस्टर्ड संस्था है, जो शिक्षा, हेल्थ, स्वरोजगार, पर्यावरण, जल, जमीन, जंगल, बच्चे, महिलाये, बुजुर्ग, बेजुवान जीव, पशु पक्षी और स्वदेशी उत्पाद के लिए कार्य कर रहा है,:
स्वरोजगार : स्वरोजगार न सिर्फ अपने मालिक के लिए रोजगार पैदा करता है, बल्कि समाज के लोगो के लिए अवसर प्रदान करता है जो बेरोजगारी को दूर करने में सहायक होते है
प्रकृति : प्रकृति एक डॉक्टर और दवाई दोनों का काम करता है , शुद्ध जल, जहर मुक्त भूमि और प्रयाप्त वन समाज और देश के लिए संजीवनी है
महिलाये बच्चे और बुजुर्ग : परिवार के लिए महिलाये, बच्चे और अभिभावक ही हमारी शक्ति है बच्चे हमारे भविष्य है वही अभिभावक हमें मजबूती प्रदान करते है और महिलाये परिवारिक बैलेंस बनाये रखने में सहायक होते है
शिक्षा : शिक्षा मनुष्य के लिए अतिआवश्यक है , शिक्षा ही हमें व्यवहारिक बनता है जो एक सभ्य समाज के लिए जरुरी है हमारे समाज और देश की उन्नत्ति के लिए शिक्षित समाज जरुरी है
बेजुवान जीव ,पशु पक्षी : प्रकृति में मौजूद सभी प्रकार के जिव जंतु हमारे वातावरण के संतुलित करने के लिए ही बनाया है इसीलिए इन सभी का महत्त्व भी कम नहीं हैi
सेहत : मनुष्य के सुखी जीवन के लिए स्वस्थ जीवन अति आवश्यक जय इसके लिए जहर मुक्त भोजन चिंता मुक्त जीवन मिनरल युक्त पानी की अति आवश्यकता हैi
