सदस्य बने
अब आप हमारे सदस्य आसानी से बन सकते है निचे दिए गए जानकारी भरकर अपना फॉर्म जमा करे और हमारे सदस्य बने साथ ही आप अपना I – Card भी प्राप्त करे
”संपूर्ण स्वदेशी एसोसिएशन ” यह सरकार से रजिस्टर्ड संस्था है, जो शिक्षा, हेल्थ, स्वरोजगार, पर्यावरण, जल, जमीन, जंगल, बच्चे, महिलाये, बुजुर्ग, बेजुवान जीव, पशु पक्षी और स्वदेशी उत्पाद के लिए कार्य कर रहा है,
प्रकृति में एक पेड़ का महत्व बहुत ही अधिक है क्योकि पेड़ प्राणवायु उत्सर्जित करता है इससे ही पुरे संसार का जीवन चलता है पेड़ को मिटटी और जल की आवश्यकता होता है जो पेड़ की वृद्धि में सहायक होते है
शिक्षा मनुष्य के लिए इसीलिए आवश्यक है क्योकि शिक्षा ही मनुष्य को अपने क्षेत्रो में समृद्धि प्रदान करता है, चाहे किसान हो, छात्र हो, व्यापारी हो या बैज्ञानिक सभी को शिक्षा ही आगे लेकर जाता है
स्वस्थ्य जीवन मनुष्यो के लिए आज के समय में स्वप्न जैसा हो गया है क्योकि आज अधिकतर लोग कुछ न कुछ बीमारी से जूझ रहे है आज का जीवन जहरमुक्त भोजन और चिंता मुक्त जीवन नहीं है